सुहागरात पर दुल्हन की हरकतों से परेशान हो गया दूल्हा, बुलाए गए मायकेवाले; बातें सुन दंग रह गए सब
दुल्हन मायके वालों के साथ लौट गई। वह पति की बजाए प्रेमी के साथ रहने की मांग करने लगी। उसकी बातें सुनकर हर कोई दंग रह गया। सबने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। यही नहीं मायके आते ही शाम को ही प्रेमी के घर भी चली गई।

प्रयागराज में सुहागरात पर एक दुल्हन की हरकतों से दूल्हा परेशान हो गया। दुल्हन उस पर ध्यान देने की बजाए मोबाइल पर लगातार प्रेमी से बात करती रही। अगले दिन भी यह सिलसिला जारी रहा तो ससुरालवालों ने दुल्हन के मायकेवालों को बुला दिया। दुल्हन मायके वालों के साथ लौट गई। साथ ही पति की बजाए प्रेमी के साथ रहने की मांग करने लगी। उसकी बातें सुनकर हर कोई दंग रह गया। सबने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। यही नहीं मायके आते ही शाम को ही प्रेमी के घर भी चली गई।
शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन के वापस मायके आने और प्रेमी के घर चले जाने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। घरवालों के लाख मनाने और समझाने के बावजूद दुल्हन, प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। उसके पिता ने मामले की शिकायत थरवई थाने में की तो पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी लड़की प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इसे लेकर सोमवार को दिनभर थाने में पंचायत चलती रही लेकिन लड़की टस से मस नहीं हुई। उसने साफ कह दिया कि ससुराल नहीं जाएगी, प्रेमी के साथ ही रहेगी।
सात मई को हुई थी शादी, नौ को वापस लौटी
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के एक युवती की शादी सात मई को झूंसी क्षेत्र के एक लड़के के साथ हुई। आठ मई को विदा होकर वह ससुराल पहुंच गई। लेकिन नौ मई को ही ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन करके बुला लिया। शिकायत किया कि वह दिनभर वह प्रेमी से मोबाइल पर बात करती रहती है। परिजन युवती को घर ले आए। युवती मायके आते ही शाम को ही गांव के ही प्रेमी के घर चली गई। उसी के साथ रहने लगी।
क्या बोली पुलिस
पहले तो उसके परिजन उसे समझाते रहे लेकिन बात नहीं बनी तो शुक्रवार सुबह पिता थाने में मामले की शिकायत की। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। युवती के परिजन दिनभर थाने में उसे समझाते रहे लेकिन वह प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी है। साथ ही मेडिकल जांच कराने को भी तैयार नहीं है। युवती को उसके परिजनों संग घर भेज दिया गया। प्रेमी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।