दो बाईकों में टक्कर, युवक की मौत, पत्नी घायल
Bahraich News - बहराइच में खैरीघाट थाने के कोटवा बाजार कुटी के पास दो बाईकों के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में वेदनाथ मिश्रा और उनकी पत्नी सुधा देवी घायल हो गए। वेदनाथ को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले...

बहराइच। खैरीघाट थाने कोटवा बाजार कुटी के पास मंगलवार शाम दो बाईकों में आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में खैरीघाट थाने के नकही गांव निवासी वेदनाथ मिश्रा उर्फ घनश्याम पुत्र राम आधार, उनकी पत्नी सुधा देवी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से शिवपुर पीएचसी भेजा। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद वेद नाथ को मृत घोषित कर दिया। सुधा देवी का इलाज शुरू किया। मृतक के दो बेटे एक बेटी है। सबका विवाह हो गया है। यह लोग नानपारा से घरेलू सामान की खरीदारी कर बाइक से घर आ रहे थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सहित चालक को कब्जे में ले लिया है ।
एसएचओ जयदीप कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।