मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का किया शिलान्यास
बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया। पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन के...

बक्सर, हिप्र। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास और पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना अन्तर्गत ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन का आईसीसीसी से एकीकरण व स्वचालन योजना का उद्घाटन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को लाइव वेबसाइटिंग के जरिए कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यानाथ पासवान, जिला भू-अर्जन अधिकारी विनीत कुमार, एसडीसी आलमा मुख्तार व अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।