डुमरांव में आज लगेगा नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय द्वारा डुमरांव में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इसमें 25 से अधिक निजी कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें एसआईएस...

युवा के लिए ------ डुमरांव, संवाद सूत्र। बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय द्वारा डुमरांव में बुधवार को एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। स्थानीय राज हाईस्कूल के सभागर में 25 से अधिक निजी कंपनी भाग लेगी। इन कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक रिक्तियां प्राप्त है। जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में एसआईएस सिक्युरिटी, एलआईसी, स्विगी, कल्याण ज्वेलर्स आदि कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति ली जाएगी, जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। इसके अलावे विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
नेशनल करियर सर्विस, जिला उद्योग केंद्र आदि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।