नियम विरूद्ध हाईमास्ट लगाने पर एसडीओ से शिकायत
डुमरांव में वार्ड फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने तीन हाईमास्ट लाइट लगाने का विरोध किया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि 100 मीटर की दूरी में तीन लाइट लगाना नप राशि का दुरूपयोग है, जबकि 300 मीटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 20 May 2025 09:10 PM

डुमरांव। सौ मीटर दूरी के अंदर तीन हाईमास्ट लाइट लगाने के विरोध में वार्ड फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने वहां से हटाने का आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि एक सौ मीटर की दूरी में तीन हाईमास्ट लाइट लगाकर नप राशि का दुरूपयोग कर रहा है। आवेदन में खुलासा किया गया है कि तीन सौ मीटर की दूरी पर एक हाईमास्ट लाइट लगाने का प्रावधान है। आवेदन में कहा गया है कि जिस स्थान पर लाइट लगाया गया है, वहां पर मोहल्ले के लोग पर्व, त्योहारों और शादी-विवाह में उक्त स्थल का इस्तेमाल किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।