टॉप-10 में शुमार अर्जुन को एसटीएफ ने दबोचा
बिहार की एसटीएफ ने सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट के मामले में वांछित बदमाश अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया। अर्जुन कुमार पर कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे...

सीतामढ़ी, एसं। जिला पुलिस की बदमाशों की टॉप-10 की सूची में शुमार बदमाश अर्जुन कुमार को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। पकड़ा गया बदमाश नगर थाना क्षेत्र में पार्सल डिलेवरी कंपनी के कार्यालय से दिनदहाड़े की गई लूट कांड में वांछित था। पुनौरा थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी बैजू साह के पुत्र अर्जुन कुमार की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ से भी मदद मांगी थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम लगातार अर्जुन पर नजर रख रही थी। सोमवार को एसटीएफ की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड से गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन को दबोच लिया।
इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने दी है। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी नगर थाना कांड संख्या 366/24 दिनांक 14 जून 2024 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इसमें वार्ड 12 निवासी नूर मोहम्मद के बयान पर एफआईआर की गई थी। पार्सल डिलेवरी कार्यालय में दिनदहाड़े तीन बदमाशों द्वारा घुसकर हथियार के बल पर पार्सल डिलेवरी से मिले 03 लाख 88 हजार रुपसे लूट लिए थे। इस मामले की जांच में अर्जुन का नाम सामने आया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित अर्जुन पर कई थाने में मामला दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।