SSB Seizes 390 000 Nepali Rupees from Suspected Nepali National at Border 3.90 लाख नेपाली नोट के साथ धराया, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSSB Seizes 390 000 Nepali Rupees from Suspected Nepali National at Border

3.90 लाख नेपाली नोट के साथ धराया

सोनबरसा के सहोरबा सीमा चौकी पर एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली नागरिक से 3 लाख 90 हजार नेपाली रुपये बरामद किए। व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल लौटने की कोशिश कर रहा था। उसे जमानत पर छोड़ दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 21 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
3.90 लाख नेपाली नोट के साथ धराया

सोनबरसा। थाना क्षेत्र के सहोरबा सीमा चौकी क्षेत्र में तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को एक नेपाली नागरिक के पास से 3 लाख 90 हजार नेपाली रुपये बरामद किए। व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के इतनी बड़ी राशि के साथ नेपाल लौटने की कोशिश कर रहा था। मुख्य आरक्षी बिगन रविदास ने बताया कि वे दो अन्य जवानों के साथ सीमा स्तम्भ संख्या 320/25 के पास ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर 2 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को लाल रंग के बैग के साथ देखा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से नेपाली मुद्रा से भरा बैग बरामद हुआ।

पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि नेपाल सर्लाही जिला हरपूरबा गांव वार्ड नं 6,निवासी राम एकवाल साह के पुत्र तेज्य नारायण साह हैं। हिमाचल प्रदेश में टाइल्स का काम करता है। उसने दावा किया कि यह राशि उसे उधार लौटाने के एवज में मिली थी। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रुपए जब्त कर प्राथमिकी की गयी है। युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।