Khelo India Weightlifting Trials in Sitamarhi Selection for Under-14 Athletes 24 को भारोत्तोलन प्रशिक्षुओं के चयन के लिए होगा ट्रायल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsKhelo India Weightlifting Trials in Sitamarhi Selection for Under-14 Athletes

24 को भारोत्तोलन प्रशिक्षुओं के चयन के लिए होगा ट्रायल

सीतामढ़ी में खेलो इंडिया के तहत भारोत्तोलन के लिए स्मॉल लेवल सेंटर में 24 मई को सुबह 07:30 बजे चयन ट्रायल आयोजित होगा। इसमें 14 वर्ष से कम उम्र के 30 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्र 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 21 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
24 को भारोत्तोलन प्रशिक्षुओं के चयन के लिए होगा ट्रायल

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खेलो इंडिया (भारत सरकार) के तहत भारोत्तोलन खेल विधा का स्मॉल लेवल सेंटर (गैर आवासीय प्रशिक्षण संस्थान) प्लस टू विश्वेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय सुरसंड में रिक्त सीटों पर प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। इसको लेकर 24 मई को सुबह 07:30 बजे से स्कूल परिसर में चयन ट्रायल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक बिरजू दास ने दी है। उन्होंने कहा है कि यह खेलों इंडिया स्मॉल सेन्टर गैर आवासीय होगा एवं चयनित प्रशिक्षुओं का आवासन, भोजन एवं यात्रा व्यय की सुविधा देय नहीं होगी। जिसमें 14 वर्ष से कम उम्र के 30 प्रशिक्षुओं (बालक व बालिका) का चयन किया जाना है।

चयनित होने वाले बालक व बालिकाओं के प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 06 दिन, सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे एवं शाम 04:00 से 07:00 बजे तक होगा। जिसमें आवासीय, भोजन, यात्रा-भत्ता आदि किसी भी प्रकार की कोई सुविधा देय नहीं है। प्रशिक्षण केन्द्र पर नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक की उम्र 11 वर्ष से कम और 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों की आयुवर्ग की गणना दिनांक 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इस सेन्टर में सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत अन्डर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका को मिलाकर कुल 30 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीतामढ़ी तथा प्लस टू विश्वेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय सुरसण्ड से प्राप्त किया जा सकता है। अथवा खेलो इंडिया प्रशिक्षक, सरिता कुमारी (मो० नं0-7984008874) से संपर्क कर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। निबंधन के समय खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय परिचय-पत्र, 02 पासपोर्ट फोटो एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।