Fair Contractor Accused of Attack and Obscenity at Baba s Fair दो मुकदमों में वांछित मेला ठेकेदार को नहीं पकड़ पाई पुलिस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFair Contractor Accused of Attack and Obscenity at Baba s Fair

दो मुकदमों में वांछित मेला ठेकेदार को नहीं पकड़ पाई पुलिस

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में नलों वाले बाबा के मेले में ठेकेदार जावेद हुसैन पर कारीगर पर जानलेवा हमला करने और अश्लील डांस कराने का आरोप लगा है। पुलिस ने छह दिन पहले मामला दर्ज किया, लेकिन ठेकेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 20 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
दो मुकदमों में वांछित मेला ठेकेदार को नहीं पकड़ पाई पुलिस

कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में लगे नलों वाले बाबा के मेले में झूला नाव बनाने वाले कारीगर पर जानलेवा हमला बोलने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मेले में अश्लील डांस कराने के आरोपी मेला ठेकेदार मुकदमा दर्ज होने के छह दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में नलों वाले बाबा के मंदिर के निकट का नदी के पुल के पास वैशाखी मेले के ठेकेदार नगर निवासी जावेद हुसैन के खिलाफ नाव बनाने वाले कारीगर पर जानलेवा हमला बोलने का मुकदमा लगभग 6 दिन पूर्व दर्ज किया गया था। ठेकेदार के 3: 50 लाख रुपया ना देने पर कारीगर के तकादा करने पर हमला किया था।

घटना के बाद से पुलिस ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस मामले में मेला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ ही ठेकेदार को भी अभियुक्त बनाया गया है। दो मुकदमों में वांछित होने के बावजूद पुलिस मेला ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।