दो मुकदमों में वांछित मेला ठेकेदार को नहीं पकड़ पाई पुलिस
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में नलों वाले बाबा के मेले में ठेकेदार जावेद हुसैन पर कारीगर पर जानलेवा हमला करने और अश्लील डांस कराने का आरोप लगा है। पुलिस ने छह दिन पहले मामला दर्ज किया, लेकिन ठेकेदार...

कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में लगे नलों वाले बाबा के मेले में झूला नाव बनाने वाले कारीगर पर जानलेवा हमला बोलने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मेले में अश्लील डांस कराने के आरोपी मेला ठेकेदार मुकदमा दर्ज होने के छह दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर में नलों वाले बाबा के मंदिर के निकट का नदी के पुल के पास वैशाखी मेले के ठेकेदार नगर निवासी जावेद हुसैन के खिलाफ नाव बनाने वाले कारीगर पर जानलेवा हमला बोलने का मुकदमा लगभग 6 दिन पूर्व दर्ज किया गया था। ठेकेदार के 3: 50 लाख रुपया ना देने पर कारीगर के तकादा करने पर हमला किया था।
घटना के बाद से पुलिस ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस मामले में मेला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ ही ठेकेदार को भी अभियुक्त बनाया गया है। दो मुकदमों में वांछित होने के बावजूद पुलिस मेला ठेकेदार को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।