meerut traders got angry on rti activist closed the market and took to the streets आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmeerut traders got angry on rti activist closed the market and took to the streets

आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे

बंदी में सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर दो और तीन, एल ब्लाक और के ब्लाक शास्त्रीनगर शामिल है। जाग्रति विहार व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन ठेकेदार ने भी शास्त्रीनगर के व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। किशोर वाधवा ने अन्य व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन मांगा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे

यूपी के मेरठ में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर व्यापारियों का गुस्सा भड़का है। आरटीआई कार्यकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मंगलवार को शास्त्रीनगर और जाग्रति विहार इलाके के बाजार बंद रखे हैं। व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आगे की रणनीति बनाने के लिए व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में बैठक भी की। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने कल ही बंदी का आह्रवान किया था। किशोर वाधवा ने व्यापारियों के साथ बैठक करके बंदी की रणनीति बनाई थी।

बंदी में सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर दो और तीन, एल ब्लाक और के ब्लाक शास्त्रीनगर शामिल है। जाग्रति विहार व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन ठेकेदार ने भी शास्त्रीनगर के व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। किशोर वाधवा का कहना है कि अन्य व्यापारिक संगठनों से भी समर्थन मांगा है। बंदी में शामिल व्यापारियों का कहना है कि वे किसी किस्म की ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न नहीं सहेंगे। उन्होंने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि व्यापारी हितों को लेकर सभी व्यापारी एक हैं। ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आगरा-ग्वालियर हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला

व्यापारियों ने वाहन जुलूस निकाला

आरटीआई कार्यकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने के साथ ही स्कूटर और मोटर साइकिलों पर जुलूस भी निकाला। जुलूस में शामिल व्यापारी हाथों में पोस्टर लिए थे जिन पर व्यापारी एकता लिखा था। व्यापारी, ‘आवाज दो हम एक हैं’ और ‘व्यापारी एकता जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

ये भी पढ़ें:ठोकर लगने पर बीच सड़क बवाल, बाइक चला रहे युवक को पीट-पीटकर मार डाला ; 8 पर केस

बता दें कि शास्त्रीनगर क्षेत्र के व्यापारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ दो दिन पहले भी बैठक की थी। उसी बैठक में निर्णय लिया गया था कि 20 मई को सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखे जाएंगे। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने कहा कि जब तक व्यापारियों को उचित न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे आंदोलनरत रहेंगे। उन्होंने जागृति विहार, शास्त्रीनगर और सेंट्रल मार्केट के सभी व्यापारियों से 20 मई की बंदी को सफल बनाने की अपील की थी। कहा था कि संकट की घड़ी में सभी व्यापारी बाहर निकलें और एक-दूसरे का साथ दें।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |