Transfers of Mahendra Pal and Dheerendra Mishra by General Administration After Three Years आईएएस आकाश चौधरी बने बक्सर डीडीसी, अविनाश सदर एसडीओ , Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTransfers of Mahendra Pal and Dheerendra Mishra by General Administration After Three Years

आईएएस आकाश चौधरी बने बक्सर डीडीसी, अविनाश सदर एसडीओ

सामान्य प्रशासन ने डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल और सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा का तबादला कर दिया है। डीडीसी के पद पर आईएएस आकाश चौधरी को नियुक्त किया गया है। धीरेंद्र मिश्रा ने सितंबर 2021 से पदभार संभाला था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 20 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
आईएएस आकाश चौधरी बने बक्सर डीडीसी, अविनाश सदर एसडीओ

तबादला महेंद्र पाल व धीरेंद्र मिश्रा को सामान्य प्रशासन ने रखा वेटिंग फॉर पोस्टिंग 03 साल से अधिक समय तक यहां पदस्थापित रहे एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा बक्सर, हमारे संवाददाता। सामान्य प्रशासन के आदेश में डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल व सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। बक्सर के डीडीसी के पद पर 2021 के आईएएस आकाश चौधरी को पदस्थापित किया गया है। वर्तमान में यह समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के ṇ(56-59 बैच) अविनाश कुमार नए सदर एसडीओ बनाए गए है। वर्तमान में बांका में एसडीओ हैं। यह मूल रूप से पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के रहने वाले है।

काफी तेज-तर्रार पदाधिकारियों में इनकी गिनती होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री ली थी। इसके बाद स्नातकोत्तर जवाहर लाल विश्वविद्यालय दिल्ली से किया है। बता दें कि सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने सितंबर-2021 में पदभार संभाला था। लभभग तीन साल से अधिक समय तक यहां पदस्थापित रहे। वहीं डॉ. महेंद्र पाल ने 27 मई 2022 को ज्वाइन किया था। इन्होंने भी लगभग तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों पदाधिकारियों को पोस्टिंग फॉर वेंटिंग रखा है। डॉ. महेंद्र पाल के कार्यकाल में जनजीवन हरियाली सदैव प्रथम स्थान पर था। इसी तरह एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा का कार्यकाल भी काफी सराहनीय रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।