Burglars Strike in Dumraon Cash and Mobiles Stolen from Home घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए मोबाइल सहित 20 हजार नगदी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBurglars Strike in Dumraon Cash and Mobiles Stolen from Home

घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए मोबाइल सहित 20 हजार नगदी

डुमरांव के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर तीन मोबाइल और 20 हजार नगद चुरा लिए। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। जब परिवार ने चोरों की तलाश की, तो कोई सुराग नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 20 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए मोबाइल सहित 20 हजार नगदी

डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर तीन मोबाइल सहित 20 हजार नगद उड़ा ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गये। अज्ञात चोरों की तलाश में परिजन जुट गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नया भोजपुर का रहने वाले चंद्रदीप साह के पुत्र श्रीराम गुप्ता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि रात्रि पहर दो बजे बाथरूम करने के लिए उठा तो मेरा और बेटे का तथा एक रिश्तेदार का मोबाइल गायब था।

इसी दौरान कमरे से थैला भी गायब था, जिसमें बीस हजार नगद राशि थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।