तुर्किये और अजरबैजान से व्यापारिक बहिष्कार का ऐलान
Prayagraj News - ईस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की गई। सदस्यों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने को महत्वपूर्ण...

ईस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई साहसिक कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई को राष्ट्र की गरिमा के लिए महत्वपूर्ण बताया। चैम्बर के सभी सदस्यों ने कहा कि दुनिया के अधिकांश देशों ने भारत के इस कदम का समर्थन किया, जबकि तुर्किये और अजरबैजान जैसे कुछ देशों ने आतंकवाद का पक्ष लेते हुए पाकिस्तान का साथ दिया, जो अत्यंत निंदनीय है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक तुर्किये और अजरबैजान भारत के प्रति अपनी नीतियों और रवैये में बदलाव नहीं लाते, तब तक चैम्बर से जुड़े सभी उद्यमी इन देशों से किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं करेंगे और उनके उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस बैठक में विनय कुमार टंडन, राजीव नायर, अनिल अग्रवाल, डीयू गुप्ता, अजय कुमार सिन्हा, रवीन्द्र गुप्ता, डॉ. विभा मिश्रा, विक्रम टण्डन, रजुल टण्डन, राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।