NSUI Demands Resignation of Foreign Minister S Jaishankar Over Security Breach एनएसयूआई ने मांगा विदेश मंत्री का इस्तीफा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNSUI Demands Resignation of Foreign Minister S Jaishankar Over Security Breach

एनएसयूआई ने मांगा विदेश मंत्री का इस्तीफा

नई दिल्ली में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निवास पर जाकर उनके इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी साझा की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
एनएसयूआई ने मांगा विदेश मंत्री का इस्तीफा

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निवास पर पहुंकर उनके इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर की जाने वाली सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान को साझा करने जैसे देशद्रोही कृत्य पर जवाब मांगा जा सके। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया।एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर का यह कार्य देशद्रोही है। पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश को भारत की रणनीतिक जानकारी साझा करना, हमारे सशस्त्र बलों और देश की जनता के साथ विश्वासघात है।

हम मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल विदेश मंत्री पद से निलंबित किया जाए। हम राष्ट्रीय सुरक्षा से इस खतरनाक समझौते की कड़ी निंदा करते हैं। संगठन उन सभी व्यक्तियों और संस्थानों का विरोध करता रहेगा जो देश की संप्रभुता को खतरे में डालते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।