न्यायाभा न्याय की किरण के द्वितीय संस्करण का विमोचन
Prayagraj News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एआई असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी एवं ई-लॉ रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजित कुमार और न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान की उपस्थिति में 'न्यायाभा' नामक डिजिटल ई-पत्रिका का...
प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एआई असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी एवं ई-लॉ रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजित कुमार एवं न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने गैर न्यायिक डिजिटल ई-पत्रिका न्यायाभा न्याय की किरण का विमोचन किया। दोनों न्यायाधीशों ने इस अवसर पर समिति के अंतर्गत संचालित सुवास प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों एवं पत्रिका के संपादक मंडल को द्वितीय अंक के सफल प्रकाशन के लिए बधाई दी। एआई असिस्टेड लीगल ट्रांसलेशन एडवाइजरी और ई-लॉ समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजित कुमार ने कहा कि पुस्तक का प्रकाशन हिंदी में विधिक जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गए हैं, जो न्यायिक इतिहास में गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान करता हैं।
उन्होंने यह भी साझा किया की ई-पत्रिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त उपलब्ध होगी। मुख्य संपादक दिवाकर द्विवेदी ने संपादक विवेक श्रीवास्तव और सह-संपादक डॉ. अनुपम श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया, जिन्होंने जटिल विधिक अवधारणाओं और सार्वजनिक समझ के बीच की खाई को पाटने के लिए सामग्री को सावधानीपूर्वक संकलित किया। संपादक विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पदेन सदस्यों विनोद कुमार त्रिपाठी, डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं मनीष कुमार सिंह, सुवास प्रकोष्ठ में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। साथ ही उनके योगदान के लिये विधि प्रतिवेदकों गौरी दुबे, निधि वर्मा, अर्चना सिंह, यावर मुख्तार एवं आशीष कुमार तथा ग्राफिक डिसाईनर श्लोक रंजन, अलीशा फिलिप के प्रति जताया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रभारी महानिबंधक रोहित रघुवंशी एवं अरविन्द वर्मा, संयुक्त निबंधक (न्यायिक), सुवास प्रकोष्ठ से समीक्षा अधिकारी राधा रमण, शालिनी सिंह, अतुल सागर और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।