Summer Camp Launched for 350 Children in Ranchi with Cultural Activities आड्रे हाउस में कैंप शुरू, कला की बारीकियां सीखेंगे छात्र, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSummer Camp Launched for 350 Children in Ranchi with Cultural Activities

आड्रे हाउस में कैंप शुरू, कला की बारीकियां सीखेंगे छात्र

रांची में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा ऑड्रे हाउस में समर कैंप का उद्घाटन किया गया। इस कैंप में 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। विभिन्न गतिविधियों जैसे गीत-संगीत, क्राफ्ट, पेटिंग का प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
आड्रे हाउस में कैंप शुरू, कला की बारीकियां सीखेंगे छात्र

रांची, वरीय संवाददाता। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से ऑड्रे हाउस में समर कैंप का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक आसिफ एकराम ने कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में सरकारी और निजी विद्यालयों के लगभग 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। उनके बीच गीत-संगीत, क्राफ्ट, पेटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्य चलाया जाएगा। कैंप में बच्चों के लिए डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। निदेशक ने कहा कि पारंपरिक लोक नृत्य में कैंप के निर्धारित मापदंड के अनुसार आवेदक नहीं होने के कारण इस विधा में आज प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं हो रहा है। आवेदन प्राप्त होने पर कैंप में पारंपरिक लोक नृत्य का प्रशिक्षण कराया जाएगा।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर नाटक, चित्रकला, आर्ट क्राफ्ट एवं मेहंदी रंगोली, गजल गायन, भरतनाट्यम, कथक नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं योग-ध्यान विधाओं में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। मृणालिनि अखौरी, खुशबु कुमारी, बबली कुमारी, कौशिक राय, गौतम बक्शी, सच्चिदानंद मजूमदार, सतीश कुमार मिश्रा, अजय कुमार गोस्वामी, जाहिद खान के अतिरिक्त दीपक लोहार, मुन्ना लोहार, रिजोइस एरिक एवं अंजली चक्रवर्ती द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप 31 मई तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।