Vending Zone Construction Delayed Street Vendors Struggle in Chhapra City दुकानदारों को नहीं मिली 3323 दुकानें, शहर में तीन जगहों पर बनना था वेंडिंग जोन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVending Zone Construction Delayed Street Vendors Struggle in Chhapra City

दुकानदारों को नहीं मिली 3323 दुकानें, शहर में तीन जगहों पर बनना था वेंडिंग जोन

दुकानदारों को कार्ड व लोन दिए गए पर दुकानें आवंटित नहीं हुईं बाद भी नहीं बना शहर में वेंडिंग जोन , सड़कों पर उत्पन्न होने लगी जाम की समस्या तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन निर्माण के लिए किया गया था टेंडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 20 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
दुकानदारों को नहीं मिली 3323 दुकानें, शहर में तीन जगहों पर बनना था वेंडिंग जोन

दुकानदारों को कार्ड व लोन दिए गए पर दुकानें आवंटित नहीं हुईं प्रस्तावित वेडिंग जोन के निर्माण न होने से विक्रेता सड़कों पर सामान बेचने पर मजबूर नौ साल बाद भी नहीं बना शहर में वेंडिंग जोन , सड़कों पर उत्पन्न होने लगी जाम की समस्या तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन निर्माण के लिए किया गया था टेंडर एनओसी नहीं मिलने के कारण मजहरूल हक चौक से हटाया गया था शेड डबल डेकर पुल निर्माण के कारण वेंडिंग जोन निर्माण पर लगा ग्रहण फोटो : 3 शहर में कलेक्ट्रेट के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानें क्राइम न हो तो तीन की लीड छपरा , एक संवाददाता।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में नौ साल बाद भी वेडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। दुकानदार फुटपाथ व सड़कों पर सामान बेचने पर मजबूर हैं। 2020 से 22 तक निगम की ओर से दुकानदारों का सर्वे करवाया गया था। सर्वे में 3323 दुकानदार चिन्हित किए गए। उन्हें आई कार्ड, सर्टिफिकेट व पीएम स्व निधि योजना के तहत 10 हजार से लेकर 50 हजार तक बैंकों से लोन भी दिलवाया गया लेकिन उन्हें आज तक वेंडिंग जोन बनाकर नहीं सौंपा गया। फिलहाल शहर में एक भी वेंडिंग जोन नहीं है। पैदल पथों पर फुटपाथी विक्रेताओं ने कब्जा जमा लिया है। वेंडिंग जोन निर्माण नहीं होने के कारण फुटपाथ विक्रेता सड़कों पर सामान बेचने को मजबूर हैं। शहर के वीआईपी पथों के अलावा थाना चौक से कटहरी बाग, पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, दारोगा राय चौक से भगवान बाजार जंक्शन,ब्रहमपुर, नगरपालिका चौक से जोगिनियां कोठी, मौन सांढा रोड के अलावा कई सड़कों पर जाम की समस्या से आवागमन प्रभावित होने लगी है। अतिक्रमण हटाने के बाद रोजी-रोटी की गंभीर समस्या बताते हुए फुटपाथी विक्रेताओं ने जिला व नगर प्रशासन के खिलाफ कई बार विरोध भी जताया। मालूम हो कि नगर परिषद के कार्यकाल 2015 से ही वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन नौ साल बीतने के बावजूद भी शहर में वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। शहर के मजहरूल हक चौक के पास सात साल पहले लाखों रुपए खर्च कर शेड का निर्माण भी कराया गया लेकिन राजस्व परिषद की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण 6 माह बाद वेंडिंग जोन का शेड हटा लिया गया । बताया जाता है कि मजहरूलहक चौक की भूमि पर मालिकाना हक बेतिया राज का है। इस पर बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत भी की गई लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी। शहर के 3 स्थानों पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन का नहीं हुआ निर्माण शहर के तीन स्थानों पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। 2018 में नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश के आलोक में बोर्ड से वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था तब से अब तक निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। गांधी चौक से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पुलिस लाइन को छोड़कर व राजेंद्र सरोवर के उत्तरी और दक्षिणी भाग में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए विभाग की ओर से एक करोड़ 20 लाख रुपए का 50 प्रतिशत राशि भी नगर निगम को दो साल पहले ही उपलब्ध करा दी गयी लेकिन वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। इन जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण हो जाने से लगभग 3323 फुटपाथी विक्रेताओं को लाभ मिलता। हालांकि नगर निगम की ओर से इन वेंडरों को 2020 से 22 तक सर्वेक्षण कराकर आईडी कार्ड, विक्रय प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है। बुडको के द्वारा इन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की प्राक्कलन भी बनाकर निगम को सौंप दिया गया। लेकिन निगम डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने का रोना रो रहा है। तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए किया गया था टेंडर शहर के तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए पिछले 16 सितंबर 2020 में टेंडर किया गया था। सूत्रों की मानें तो राजेंद्र सरोवर पूर्वी, पश्चिमी छोड़, गांधी चौक से भिखारी चौक तक वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन डबल डेकर निर्माण के कारण अंधर में फंस गया तब से अबतक निगम के दफ्तरों के टेबलों पर फाइलें दौड़ रही हैं। इधर निगम के सूत्रों ने पिछले साल दावा किया था कि एक सप्ताह के अंदर भिखारी चौक पर वेंडिंग जोन के निर्माण की शुरुआत कर दी जाएगी। लेकिन यह भी अंधर में फंस गया। इन तीन स्थानों पर 3323 फुटपाथ विक्रेता होंगे शिफ्ट तीन जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण होने से शहर के लगभग 3323 फुटपाथ विक्रेताओं को स्थायी तौर पर रोजगार करने के लिए जगह मिलती लेकिन वेंडिंग जोन के निर्माण नहीं होने से फुटपाथ की दुकानदार सड़कों पर सामान बेच रहे हैं। जहां आए दिन आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।