लोडर को धक्का लगा रहे युवक को ट्रक ने कुचला
नई दिल्ली, नारसन में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक ट्रक ने एक युवक धरमा कुमार को कुचल दिया। वह सीएनजी खत्म होने के बाद लोडर को धक्का लगा रहा था। हादसे में तीन अन्य लोग बाल-बाल बचे, जबकि लोडर को भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 09:32 PM

नई दिल्ली, नारसन (रुड़की)। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नारसन खुर्द के पास सोमवार देर रात ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। युवक सीएनजी खत्म होने के बाद तीन अन्य लोगों के साथ लोडर को धक्का लगा रहा था। मृतक की पहचान दिल्ली की गीता कॉलोनी स्थित सपेरा बस्ती निवासी धरमा कुमार के रूप में हुई है। पीछे से धक्का लगा रहे तीन लोग हादसे में बाल-बाल बचे। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हादसे में लोडर को भी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।