एससबीआई ने शहीद इम्तियाज की पत्नी को दिया एक करोड़ दस लाख का चेक
एसबीआई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी को 1.1 करोड़ रुपये का चेक दिया। यह राशि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज के तहत निःशुल्क...

गड़खा, एक संवाददाता।एसबीआई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी शहनाज अजिमा को एक करोड़ दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह राशि भारतीय स्टेट बैंक में शहीद के वेतन खाते पर उपलब्ध केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज के तहत प्रदान की गई निःशुल्क दुर्घटना बीमा योजना का लाभ है। भारतीय स्टेट बैंक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज के तहत यह निःशुल्क दुर्घटना बीमा सुविधा प्रदान करता है, जिससे शहीद के परिवार को आर्थिक संबल प्राप्त हो सके। बैंक के आंचलिक कार्यालय मुजफ्फरपुर के उप-महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा स्वयं शहीद के पैतृक घर नारायणपुर पहुंचे और उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और शहीद के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्य अधिकारियों ने भी शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने कहा कि शहीद इम्तियाज के इस सर्वोच्च त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस शोक की घड़ी में भारतीय स्टेट बैंक शहीद के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय छपरा की क्षेत्रीय प्रबंधक प्रियंका प्रियदर्शी, मुख्य प्रबंधक श्राम महेश सिंह और गड़खा शाखा की प्रबंधक दामिनी कुमारी व अन्य मौजूद थे। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिला सीपीआई का शिष्टमंडल गड़खा, एक संवाददाता। सीपीआई का शिष्टमंडल मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचा। शिष्टमंडल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि उनकी शहादत देश कभी नहीं भूलेगा। शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया गया। साथ ही परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की गई। शिष्टमंडल में सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सौरभ, जितेंद्र कुमार, गड़खा अंचल सचिव महेन्द्र प्रभाकर, मनोज कुमार सिंह, विपिन कुमार, संजय प्रसाद, जितेंद्र कुमार व अन्य शामिल थे। पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने शाहिद इम्तियाज के पुत्र को पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।