डीआईजी ने हाजीपुर नगर थाना के इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
मुजफ्फरपुर के तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने वैशाली नगर थाना के इंस्पेक्टर मो. शाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया। एसपी ने डीआईजी को रिपोर्ट दी थी कि इंस्पेक्टर ने अविशेष कांडों में कमी की और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने वैशाली नगर थाना के इंस्पेक्टर मो. शाहिद हुसैन को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्टर के खिलाफ वैशाली एसपी ने डीआईजी से रिपोर्ट की थी और निलंबन की अनुशंसा की थी। वैशाली एसपी ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि इंस्पेक्टर मो. शाहिद हुसैन ने बीते अप्रैल माह में मात्र 26 अविशेष कांडों में ही सुपरविजन रिपोर्ट निर्गत की है। इनके तैनात अवधि में नगर थाना हाजीपुर में लंबित कांडों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई। पुलिस मुख्यालय और वरीय अधिकारियों के निर्देश का उल्लंघन किया गया। इस लापरवाही को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तो उसका जवाब तक नहीं दिया।
बीते 15 जनवरी व 16 जनवरी को दर्ज कराए गए दो मामलों में सुपरविजन रिपोर्ट नहीं देने के कारण आईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने डीजीपी के जनता दरबार में जाकर शिकायत की। जिसको लेकर डीजीपी ने काफी नारागजी जताई। सीआईडी कमजोर वर्ग की ओर से जारी निर्देश को भी नजरअंदाज करने का आरोप इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन पर लगा है। डीआईजी ने बताया कि वैशाली एसपी की रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।