ठनका गिरने से कई फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित
मधुबनी में मंगलवार सुबह ठनका गिरने से कई फीडर की बिजली बाधित हो गई। बारिश के बाद रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवी लाइन बाधित हो गई। नवोदय फीडर में बांस गिरने से 11 केवी लाइन...

मधुबनी । ठनका गिरने से मंगलवार सुबह कई फीडर की बिजली बाधित हो गई। सुबह में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद शहर से गांव तक कई फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रामनगर ग्रिड से मधुबनी पवर स्टेशन को जोड़ने वाली शहर का 33 केवी लाइन बाधित हुआ। तो डबल सर्किट लाइन के तहत पंडौल ग्रिड से आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हुई। शहर का न्यू फीडर एवं चकदह का नवोदय फीडर सहित कई फीडर का 11 केवी लाइन ठनका और पनी के कारण सुबह में ब्रेक डाउन हो गया।
नवोदय फीडर में बांस गिरने से 11 केवी लाइन ब्रेक डाउन हुआ। जिससे मंडल कारा, नवोदय विद्यालय, रांटी, पिलखवाड़ सहित कई गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह में करीब चार घंटे बाधित रही। ठनका के कारण सुबह में डीएनवाई फीडर की बिजली भी कुछ देर के लिए बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के सुधीर चौधरी, डा. सीएम झा, संतोष कुमार, दिलीप सिंह, सुबोध कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि हल्की बारिश और मेघ गर्जन पर भी 11 केवी एवं एलटी लाइन बाधित हो जाता है। इससे पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। बिजली विभाग शहर से गांव तक स्मार्ट मीटर लगा रही है। लेकिन बिजली आपूर्ति पुराने सिस्टम से कर रही है। विभाग को सभी लाइन में अंडरग्राउंड बिजली का केबल बिछाना चाहिए। ताकि आंधी, पानी व ठनका गिरने पर बिजली बाधित नहीं हो। चकदह जेई सोहन कुमार ने बताया कि नवोदय फीडर में 11 केवी लाइन पर बांस गिर जाने के कारण सुबह में कुछ देर के लिए बिजली बाधित हुई थी। जिसे चालू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।