ऊर्जा निगम की छापेमारी के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरु किया धरना
Bagpat News - आजमपुर मुलसम गांव में विद्युत विभाग की रात की छापेमारी के खिलाफ ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। आरोप है कि विभाग घरों पर बिजली चोरी के नाम पर छापेमारी करता है और वीडियो बनाकर सुविधा शुल्क...

आजमपुर मुलसम गांव में विद्युत विभाग द्वारा रात्रि में की जा रही छापेमारी के विरोध में ग्रामीणों ने बिजलीघर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम रात के समय घरों पर बिजली चोरी के नाम पर छापेमारी करती है। विद्युत विभाग द्वारा आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। चेतावनी दी की उच्च अधिकारियों के धरने पर न पहुंचने तक धरना जारी रहेगा। आजमपुर मुलसम गांव में विद्युत विभाग द्वारा गत 18 मई की रात्रि छापेमारी की गई थी। जिसमे 35 लोगो के घरों पर छापेमारी कर उनकी वीडियो एवं फोटो बना लिए गए।
जिनमे आठ लोगों पर बागपत में मुकदमा दर्ज कराया बताया जा रहा है। बताया कि रात के समय बिजली चोरी, लोड आदि पकड़ने का बहाना बनाकर वीडियो बना ली जाती है सुबह ग्रामीणों को वीडियो दिखाकर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। जो लोग सुविधा शुल्क दे देते है, उन्हे छोड़ रहे है वरना मुकदमे की धमकी दी जा रही है। विद्युत विभाग द्वारा गलत बिल भेजे जा रहे है तथा एक किलोवाट से बढ़ाकर दो तीन किलोवाट तक विद्युत भार बढ़ाया जा रहा है। खेती के लिए सात व दो घंटे अलग अलग कट कर बिजली दी जा रही है जबकि उन्हे नो घंटे एक साथ बिजली दी जाए ताकि फसलों की सिंचाई समय पर हो सके। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने बिजली घर पर धरना शुरू कर दिया। चेतावनी दी की जब तक उच्च अधिकारी उनके पास पहुंचकर आश्वासन नहीं देंगे तब तक धरना चलता रहेगा। इस मौके पर योगेंद्र सिंह ,मल्लू, श्रीचंद,महावीर, महेशपाल, गुड्डू, रामपाल,अंकुर, संजू, कल्लू,अंकित, सत्यपाल,राजबीर, हरवीर,ओमपाल, सोहनवीर,वीरसैन आदि मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में एक्शन बड़ौत द्वितीय नितिन जायसवाल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है इसकी जानकारी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।