Police Arrest Two for Conspiracy to Murder Over Land Dispute in Parsudih हरहरगुट्टू के मुखिया की हत्या की थी योजना, आरोपी गिरफ्तार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Arrest Two for Conspiracy to Murder Over Land Dispute in Parsudih

हरहरगुट्टू के मुखिया की हत्या की थी योजना, आरोपी गिरफ्तार

परसुडीह थाना में दीपक कुमार और अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीपक ने मुखिया छोटराय मुर्मू से जमीन खरीदने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन पैसे न लौटाने पर उसने हत्या की योजना बनाई। अजय से 30 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
हरहरगुट्टू के मुखिया की हत्या की थी योजना, आरोपी गिरफ्तार

परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी निवासी दीपक कुमार और बागबेड़ा डीबी रोड निवासी अजय कुमार को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीपक ने हरहरगुट्टू में मुखिया छोटराय मुर्मू को जमीन खरीदने के लिए कुछ पैसे दिए थे। मुखिया ने ना तो जमीन दिलवाई और ना ही पैसे वापस कर रहा था। इसे को लेकर दीपक में मुखिया के हत्या की योजना बनाई और अजय से 30 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदा। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।