सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की मौत, गांव में मातम
Jaunpur News - मछलीशहर के माधोपुर निवासी 60 वर्षीय दयाशंकर मिश्रा की सोमवार रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रविवार को बाइक से घर लौटते समय उनकी चार पहिया गाड़ी से टक्कर हो गई थी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें...

मछलीशहर। मीरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी दयाशंकर मिश्रा की मृत्यु सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार की भोर उनका शव गांव आते ही कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उक्त गांव निवासी 60 वर्षीय दयाशंकर मिश्र रविवार की दोपहर बाइक से मछलीशहर से घर आ रहे थे। उसी समय जंघई से मछलीशहर की तरफ जा रही चार पहिया गाड़ी ने बंधवा बाजार की पेट्रोल टंकी के करीब टक्कर मार दी। जिससे दयाशंकर मिश्रा और उसी गांव के शनि मिश्रा बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।
स्वजन उन्हें प्रयागराज के निजी चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। शनि मिश्रा का इलाज अभी चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।