Anti-Encroachment Drive from Kothari Bandhu to Budheshwar 43 Structures Removed in Lucknow कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAnti-Encroachment Drive from Kothari Bandhu to Budheshwar 43 Structures Removed in Lucknow

कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए

Lucknow News - कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए

कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जोन-6 के कोठारी बंधु चौराहा से बुद्धेश्वर मंदिर तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी मनोज यादव ने किया। अभियान के दौरान कुल 20 ठेले, 8 गुमटी और 15 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इसके साथ ही 3 ठेले, 1 काउंटर, 4 लोहे की बेंच, 3 स्टूल, 4 तराजू, 5 टायर और 4 छाते भी जब्त किए गए, जिन्हें नगर निगम के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई और ₹1900 का जुर्माना वसूला गया।

दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित थाने को पत्र भेजकर निगरानी की मांग की गई है। कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और 296 टीम शामिल रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।