भूमाफिया से निगम की जमीन खाली कराई जाएगी : महापौर
गाजियाबाद में महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए एसडीएम और संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने तीन भूमाफियाओं की पहचान की और उनसे जमीन खाली कराने की...

गाजियाबाद। नगर निगम की जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए मंगलवार को महापौर ने बैठक की। उन्होंने एसडीएम और संपत्ति विभाग के अधिकारियों को भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए कहा। तीन भूमाफिया चिन्हित कर लिए हैं। उनसे जमीन खाली कराई जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने अपने कार्यालय में सदर एसडीएम और संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने कहा शहर में कई जगह निगम की जमीन पर कब्जा है। महापौर ने जमीन का विवरण, गांव के नाम और खसरा नंबर एसडीएम के सामने रखा। महापौर ने एसडीएम से कहा कि संपत्तियों के कागजात निकलवाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए।
भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। महापौर ने निगम की जमीन कब्जाने वालों की सूची एसडीएम को सौंपी। जल्दी ही तीन भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर जमीन खाली कराई जाएगी। महापौर ने बताया जमीन खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। करोड़ों रुपये की जमीन खाली करा ली है। जमीन खाली कराने के बाद दुकानें या फिर सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। बैठक में संपत्ति अधिकारी पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक राम शंकर वर्मा, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, पटवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।