रांची ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा, बगैर हेलमेट के कार चलाने के जुर्म में काट दिया चालान
रांची ट्रैफिक पुलिस ने महेशपुर ग्राम निवासी अमन एहतेशाम का 1000 रुपये का चालान काटा, जबकि वह कार चला रहा था। चालान में दिखाया गया कि वह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा है। अमन ने इस गलती को लेकर पुलिस...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। पुलिस ने बिना हेलमेट के कार चलाने के जुर्म में महेशपुर ग्राम निवासी अमन एहतेशाम का 1000 रुपये का ऑनलाइन चालान काट दिया। कार मालिक अमन एहतेशाम ने जब 19 मई की देर रात परिवहन विभाग द्वारा अपने मोबाइल पर भेजे गए चालान को देखा तो उसके होश उड़ गए। इधर, पुलिस द्वारा भेजे गए चालान की तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि यह दो पहिया वाहन है। स्कूटी सवार बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 01 ई डब्ल्यू 2216) स्पष्ट दिख रहा है।
वहीं कार का नंबर (जेएच 01 ई जेड 2216) है। अमन ने बताया कि इतना सब कुछ संसाधन और व्यवस्था के बावजूद पुलिस आंख मूंद कर काम कर रही है। उन्होंने एसएसपी से इस गलत चालान को निरस्त करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।