Unseasonal Rain and Storm Devastate Piparwar Affecting Agriculture and Coal Production बिन मौसम बारिश और तेज आंधी ने पिपरवार कोयलांचल में मचाई तबाही, 28 मिलीमीटर बारिश हुई , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUnseasonal Rain and Storm Devastate Piparwar Affecting Agriculture and Coal Production

बिन मौसम बारिश और तेज आंधी ने पिपरवार कोयलांचल में मचाई तबाही, 28 मिलीमीटर बारिश हुई

पिपरवार में मंगलवार को बिना मौसम की बारिश और तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई। तेज आंधी में कई पेड़ गिरे, जिससे शौचालय और शेड क्षतिग्रस्त हो गए। किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, और कोयला उत्पादन 50%...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
बिन मौसम बारिश और तेज आंधी ने पिपरवार कोयलांचल में मचाई तबाही, 28 मिलीमीटर बारिश हुई

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की दोपहर बिना मौसम बारिश और तेज आंधी ने तबाही मचा दिया। तेज आंधी की चपेट में आने से पिपरवार थाना परिसर में बड़ा सा लिपटस का पेड़ गिर गया, जिसके कारण जवानों के लिए बनाया गया शौचालय और शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोपहर के समय में करीब दो घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश हुई। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम हुई झमाझम बारिश ने भारी तबाही मचाई। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसानों के द्वारा करीब एक एकड़ जमीन में तैयार किए गए खेतों में लगाए गए हरी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई।

किसान राजेश कुमार महतो, श्रवण महतो, टहलू महतो, बिजय महतो समेत अन्य किसानों ने बताया कि भिंडी के पौधे तैयार होने से पहले ही खेत में गल गए। इसके अलावा लहसुन और प्याज के खेत में पानी भर जाने से फसल खराब हो गई, पके हुए टमाटर खेतों में ही गिर कर बर्बाद हो गए। बारिश के कारण दर्जनों पेड़ गिरे: पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश के चपेट में आने से दर्जनों पेड़ गिर गए। पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट के जंगलों में कई पेड़ गिर गए, इसके साथ ही मैक्लुस्कीगंज-पतरातु मुख्य मार्ग के किनारे के जंगल में भी बारिश के चपेट में आने से जहां- तहां के पेड़ गिर गए। पिपरवार क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के बगल में तेज हवा की चपेट में आने से पेड़ गिर गया, जिसमें कई मोटरसाइकिल सवार बाल- बाल बच गए। कोयला उत्पादन प्रभावित: पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में बिन मौसम बारिश के कारण पिपरवार क्षेत्र का कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण कोयला और ओबी का उत्पादन 50 प्रतिशत प्रभावित होने का अनुमान है। आंधी बारिश के कारण घंटों कटी रही बिजली: बिन मौसम बारिश के दौरान तेज आंधी के कारण पेड़ बिजली के तार पर गिरने के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में घंटों बिजली कटी रही, जिसके कारण आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल अधिकारी और कर्मचारी को घंटों अंधेरे में रहना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बिजली तार मरम्मत कराने का कार्य किया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।