संत जोसेफ कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में वाणिज्य विभाग द्वारा 'ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीतियां' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-कॉमर्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। मुख्य...

तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में मंगलवार को वाणिज्य विभाग की ओर से ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीतियां डिजिटल बाजार के अनुकूल होना विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ई-कॉमर्स के प्रति जागरुकता लाना था। सेमिनार तीन सत्रों में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और कॉमर्स विभाग के इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। सेमिनार के अतिथि व प्रवक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप हेंब्रम ने विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स ट्रेंड्स और रणनीति विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
साथ ही वर्तमान परिदृश्य में ई-कॉमर्स के व्यापक अर्थ, महत्व, लाभ-हानि एवं उत्पन्न चुनौतियों की भी जानकारियां दी। तकनीकी विषय से संबंधित दूसरे सत्र में छात्रों द्वारा अलग-अलग विषय पर अपने विचार साझा किया तीसरे सत्र में बेहतरीन पेपर प्रजेंट करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट एवं पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप हेमरोम, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर अशेष कुमार मिंज, असिस्टेंट प्रोफेसर एंड्रीज़ा टेटे व प्रोफेसर विलियम बोदरा सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।