खेल-----बाबू स्टेडियम ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप
Lucknow News - लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के योग प्रशिक्षुओं ने योगाथान योगासन स्पोर्ट्स कप में 60 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता ट्राफी जीती। यह टूर्नामेंट अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित हुआ,...

लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के योग प्रशिक्षुओं ने योगाथान योगासन स्पोर्ट्स कप में 60 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया गया, जिसमें लखनऊ के अलावा बहराइच, आगरा, रायबरेली, सीतापुर, कन्नौज, बरेली, इटावा और कानपुर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। बहराइच की टीम 26 अंकों के साथ उपविजेता रही जबकि चार अंकों से पिछड़े कानपुर को 22 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जेएसवी मोटर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जतिन वर्मा और लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।