बिजली उपकेंद्र पर हुई मारपीट में क्रास मुकदमा दर्ज
Prayagraj News - प्रयागराज के जॉर्ज टाउन बिजली उपकेंद्र में हुई मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष ने जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मानसिंह यादव ने आरोप लगाया है कि 11 मई को बिजली न आने की शिकायत पर जेई और कर्मचारियों...

प्रयागराज। जॉर्ज टाउन बिजली उपकेंद्र में दो दिन पहले हुई मारपीट के मामले में अब आरोपी पक्ष की ओर से भी जेई समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। तुलारामबाग निवासी मानसिंह यादव ने जार्ज टाउन पुलिस स्टेशन में यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है की 11 मई को लोहा पार्क बिजली विभाग के कार्यालय में बिजली न आन की शिकायत पीड़ित लेकर पहुंचा। उस दौरान विभाग के जेई और कर्मचारियों ने मारपीट की। इससे पूर्व जेई ने सरकारी काम में बांधा पहुंचाने और हमला करने के आरोप में तीन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।