Youth Empowerment Over 1000 Young Entrepreneurs Benefit from Chief Minister s Development Scheme जिले में 1049 युवाओं ने सपनों के लिए उद्यमिता की पकड़ी राह, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth Empowerment Over 1000 Young Entrepreneurs Benefit from Chief Minister s Development Scheme

जिले में 1049 युवाओं ने सपनों के लिए उद्यमिता की पकड़ी राह

Maharajganj News - महराजगंज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से 1049 युवा ब्याज मुक्त ऋण लेकर नए उद्यम स्थापित कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में योजना का लाभ लेकर कई बेरोजगारों को भी काम मिला है। जिला प्रशासन युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 1049 युवाओं ने सपनों के लिए उद्यमिता की पकड़ी राह

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेरोजगारी से जूझ रहे हुनरमंद जिले के युवा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से अपने सपनों को साकार करने के लिए नई उड़ान बन रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में योजना के तहत 1049 युवा ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपना नया उद्यम स्थापित किए हैं। कई बेरोजगार लोगों को भी काम देकर उनके घरों में भी खुशहाली बिखेरा है। जिला प्रशासन युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित उद्यम स्थापित करने और चलाने में सहायता और मार्गदर्शन मुहैया करा रहा है। पिछले साल शुरू हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को तीव्र गति से क्रियान्वित कराकर डीएम अनुनय झा जिले को प्रदेश में स्थान दिला चुके हैं।

पिछले साल 2817 युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत नया उद्यम लगाने के लिए आवेदन किया। इसमें से बैंकों ने 1031 आवेदनों को मंजूरी देने के बाद 911 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण मुहैया करा दिया है। इस साल अभी तक स्वीकृत 248 युवाओं में से 148 को लोन दे दिया गया है। इससे युवा अपना उद्यम स्थापित कर कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना युवाओं को वित्तीय सहायता, कौशल विकास और मार्गदर्शन प्रदान करके उन्हें सफल उद्यमी बनने में मदद करती है। योजना के तहत कुल 1049 युवाओं को बिना ब्याज ऋण मुहैया कराया जा चुका है। जितने भी युवा आवेदन करेंगे, उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाएगा। डीएम के निर्देश पर सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए सभी ब्लाक, नगर निकायों में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। नए आवेदकों को भी योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा। अभिषेक प्रियदर्शी-डीसी उद्योग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।