युवाओं में बढ़ाई जाएगी पुरातत्व के प्रति जागरूकता
झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने युवाओं में पुरातत्व के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कई जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत राष्ट्रीय पुरातात्विक संगोष्ठी, अध्ययन यात्रा, और...

झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से युवाओं में पुरातत्व के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इस उद्देश्य से विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुरातात्विक संगोष्ठी, अध्ययन यात्रा, अन्वेषण सह प्रशिक्षण योजना और पुरातात्विक प्रदर्शनी जैसी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के लिए विभाग ने 20 लाख रुपये का आवंटन किया है। जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न गांवों में पुरातात्विक सर्वेक्षण और अन्वेषण का कार्य भी किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से प्राचीन धरोहरों और ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता से परिचित कराया जाएगा।
इस संबंध में विभाग के सचिव मनोज कुमार ने सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक (संस्कृति) को पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।