Review Meeting on Janani Suraksha Yojana Action Taken Against Nurses for Low Institutional Deliveries संस्थागत प्रसव न करने पर एनएम का वेतन रोका , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsReview Meeting on Janani Suraksha Yojana Action Taken Against Nurses for Low Institutional Deliveries

संस्थागत प्रसव न करने पर एनएम का वेतन रोका

Etah News - सीएमओ कार्यालय में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थागत प्रसव न कराने पर एएनएम का वेतन रोकने और स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। अप्रैल में 969 संस्थागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 20 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
संस्थागत प्रसव न करने पर एनएम का वेतन रोका

सीएमओ कार्यालय सभागार में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव न कराने पर ब्लॉक शीतलपुर की एएनएम का वेतन रोकने और पीएचसी मिरहची की तीन स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण देने की कार्रवाई की है। बैठक में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने मई में शून्य प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स, एएनएम को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सीमएओ ने संस्थागत प्रसव न कराने पर ब्लॉक शीतलपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कठौली की एएनएम राखी का वेतन रोकने पर निर्देश दिए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिरहची की स्टाफ नर्स पूनम, वर्षा, नीरू को कम प्रसव कराने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अप्रैल माह में जिले के चार एफआईयू फैकल्टी के साथ 82 प्रसव केन्द्रों पर 969 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। यह गतवर्ष अप्रैल 2024 से 83 कम है। उन्होंने बताया कि वर्ष अप्रैल 2024 में 1052 संस्थागत प्रसव कराये गये थे। समीक्षा बैठक में सीएमओ ने स्टाफ नर्स, एएनएम को संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा बैठक में सीएमओ के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह, कार्यक्रम कोर्डिनेटर ताहिरा अल्वी एवं स्टाफ नर्स मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।