आए दिन फुंक रहा ट्रांसफार्मर, लोगों के लिए बन रहा खतरा
Balrampur News - ग्राम पिपरी लौकी खुर्द में स्थित ट्रांसफार्मर से सोमवार रात अचानक आग लग गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर की ऊंचाई कम होने के कारण राहगीरों और दुकानदारों के लिए यह खतरा बन गया है।...

जरवा, संवाददाता। विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम पिपरी लौकी खुर्द में स्थित तुलसीपुर ग्रामीण के कोयलाबास फीडर का एक ट्रांसफार्मर आजकल ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। सोमवार रात ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। उससे निकलने वाली चिंगारी से लोगों में भगदड़ मच गई। यह ट्रांसफार्मर जमीन से मात्र करीब दो फुट की ऊंचाई पर एक किराना दुकान के सामने रखा हुआ है। यहां लोगों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। यह ट्रांसफार्मर राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों और दुकानदारों के लिए एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। सोमवार रात करीब नौ बजे इस ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी और आग निकलने लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों को अपने घर और दुकानों के सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी। इस घटना ने लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को ऊंचा किए जाने और सड़क के दूसरी ओर स्थानांतरित किए जाने की मांग कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन आश्वासन के सिवा कोई कार्यवाही नहीं की गई। हर बार शीघ्र समाधान करने की बात विभाग की ओर की जाती है, लेकिन सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है। अलाउद्दीन खां, मोतीलाल, नंदकिशोर, सुरेश कुमार, ओमप्रकाश, बुधराम, राम निवास, जमील, तुर्कीराम, धुनमुन, संतु, बृजलाल, सकूर, अब्दुल हलीम ,राम सागर, संतोष, अनमोल शुक्ला, अशोक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को ऊंचा कर उसे सार्वजनिक दुकान से दूर स्थापित किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस सम्बन्ध में विद्युत वितरण खंड तुलसीपुर ग्रामीण अवर अभियंता दयाराम सिंह ने कहा कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को ऊंचा कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।