ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के लिए गई किशोरी लापता
बल्लभगढ में एक 17 वर्षीय किशोरी ब्यूटी पार्लर में ट्रेनिंग के लिए गई थी लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

बल्लभगढ, संवाददाता। ब्यूटी पार्लर पर ट्रेनिंग के लिए गई एक 17 वर्षीय किशोरी रहस्यमय हालात में लापता हो गई। परिजनों ने दो दिन तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के गांव निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उसकी धेवती (उम्र 17 साल 10 महीने) शालू ब्यूटी पार्लर में ट्रेनिंग ले रही थी। 17 मई 2025 को सुबह करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच वह रोज की तरह पार्लर जाने के लिए निकली थी। शाम 8:15 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन शालू ब्यूटी पार्लर पहुंचे, जहां पूछताछ करने पर पता चला कि वह पार्लर में आई ही नहीं थी।
इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बिजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।