15 दिन बाद हत्या का केस दर्ज
Gauriganj News - जगेसरगंज गांव में चार मई को एक दलित युवक गया प्रसाद पासी का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। परिवार ने हत्या की आशंका जताई, जबकि पुलिस ने पहले इसे आत्महत्या माना। 15 दिन बाद पुलिस ने आरोपी...

जामो। संवाददाता चार मई को थाना क्षेत्र के जगेसरगंज गांव में संदिग्ध हालात में पेड़ से लटके मिले दलित युवक के शव के मामले में पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद बगल के गांव के निवासी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि जगेसरगंज गांव निवासी गया प्रसाद पासी का शव चार मई को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला था। शव के गले में चप्पल लटकी थी। वहीं घटनास्थल पर कई जूतों के निशान देखे जाने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान कर जांच कर रही थी।
इसी मामले में भीम आर्मी ने हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर 20 मई को आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने सोमवार की रात मृतक के पिता मातादीन पासी की तहरीर पर आरोपी प्रदीप सोनी के विरुद्ध हत्या व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।