All India Sanitation Workers Union Demands Cancellation of Outsourced Waste Collection Tender आउटसोर्स का विरोध कर निविदा निरस्त करने की मांग , Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsAll India Sanitation Workers Union Demands Cancellation of Outsourced Waste Collection Tender

आउटसोर्स का विरोध कर निविदा निरस्त करने की मांग

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने नगर पालिका से डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण के लिए निकाली गई निविदा को रद करने की मांग की है। संघ ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर निविदा रद्द नहीं की गई, तो वे हड़ताल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 20 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्स का विरोध कर निविदा निरस्त करने की मांग

अखिल भारतीय सफाई मजूदर संघ ने नगर पालिका की ओर से डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण को आउटसोर्स/ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से कराने के लिए निकाली गई निविदा को शीघ्र रद करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर निविदा निरस्त नहीं की गई तो वें कार्य बहिष्कार व हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगे। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में संघ ने कहा कि नगर की सभी मौहल्ला स्वच्छता समिति बीते 13 वर्षो से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है। लेकिन नगर पालिका की ओर से 200 परिवारों का कूड़ा उठाने के आदेश दिये जा रहे है।

जबकि, वर्तमान समय में मौहल्ला स्वच्छता समिति प्रतिदिन 100 परिवारों से कूड़ा उठान कर रही है। नगर पालिका की ओर से 200 परिवारों का यूजर चार्ज छह हजार प्रति समिति प्रतिमाह के हिसाब से लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि, वर्तमान में समिति के पास 100 परिवारों का यूजर प्रति समिति प्रति माह 3000 रुपये लिया जाता था। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति व उतार चढ़ावों को देखते हुए मोहल्ला समिति 200 परिवारों का कूड़ा निस्तारण करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि बीते 16 मई को नगर पालिका ने डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण को आउटसोर्स/ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से कराने के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। जबकि नगर की सभी मोहल्ला समिति 150 परिवारों का कूड़ा निस्तारण करने में सहमत है। उन्होंने जिलाधिकारी से मौहल्ला स्वच्छता समिति को आउटसोर्स /ठेकेदारी प्रथा पर न देने व निविदा को निरस्त करने की मांग की। कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर निविदा को निरस्त नहीं किया जाता है तो सभी मौहल्ला समिति व पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार व हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल, नगर अध्यक्ष रिंकु कुमार भैरवाल, नगर सचिव रविंद्र, कैलाश, आंनद सिंह, सुदेश कुमार, अरुण, विपिन कुमार, आशु, सुनील, सुभाष, अमन, सरोज देवी, दीपा देवी, नीतू देवी, सुभाष चंद्र, सुधा देवी, बबीता देवी, भावना, संगीता, पूजा आदि के हस्ताक्षर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।