Illegal Encroachment Removed on GT Road in Ajhuha Amid Police Action अतिक्रमण हटाया, दोबारा करने पर होगी कार्रवाई , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIllegal Encroachment Removed on GT Road in Ajhuha Amid Police Action

अतिक्रमण हटाया, दोबारा करने पर होगी कार्रवाई

Kausambi News - नगर पंचायत अजुहा ने जीटी रोड पर अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया। पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने मिलकर अतिक्रमण को हटवाया। दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि वे खुद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 20 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाया, दोबारा करने पर होगी कार्रवाई

नगर पंचायत अजुहा जीटी रोड पर किये गए अतिक्रमण को मंगलवार को अभियान चलाकर हटवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ अतिक्रमण को हटवाते हुए हिदायत दिया कि दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से एक सप्ताह पहले से उद्घोषणा कराई थी कि रोड पर लगे अतिक्रमण को दुकानदार हटा लें। अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। इसके बाद भी नेशनल हाईवे-2 पर दोनों तरफ लोगों ने टीनशेड व गोमती रखकर अतिक्रमण कर लिया था। इसे लेकर उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

भोला चौराहा से लेकर नवीन मंडी स्थल तक लगभग 100 लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण हटाए जाते समय पर दुकानदारों में खलबली मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।