Congress Leaders Protest Against Water Crisis in Dehradun कांग्रेसी दून में पानी के संकट पर मटका लेकर जल संस्थान पहुंचे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Leaders Protest Against Water Crisis in Dehradun

कांग्रेसी दून में पानी के संकट पर मटका लेकर जल संस्थान पहुंचे

दून शहर में जल संकट को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मटका लेकर जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पानी और सीवर की समस्याओं को उठाया। पूर्व विधायक राजकुमार और अन्य नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 20 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसी दून में पानी के संकट पर मटका लेकर जल संस्थान पहुंचे

दून शहर में बढ़ते जल संकट को लेकर कांग्रेस नेता मंगलवार को मटका लेकर दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पेयजल समस्या के समाधान के लिए मटका फोड़कर प्रदर्शन किया। शहर के पेयजल संकट से जूझ रहे इलाके के लोग और कांग्रेस नेता पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व दिलाराम स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पेयजल के साथ ही सीवर की समस्याओं को रखा। कहा कि शहर में ओंकार रोड, चुक्खूवाला, गुरूनानक स्कूल वाली गली, अपर राजीवनगर, कम्बोज वाली गली, आरजीएम प्लाजा समेत अनेक इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है।

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि राजपुर रोड जैसी मुख्य जगहों पर सीवर लाईन का कार्य नहीं हो पाया है जिसे शीघ्र कराया जाना चाहिए। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने चोक हुई सीवर लाइनों की समस्या भी रखी और कहा कि शहर में जगह-जगह सीवर सड़कों पर बह रहा है। चुक्खुवाला के पार्षद अर्जुन सोनकर ने चेतावनी दी है की अगर जल संस्थान ने पानी की समस्या का निस्तारण नहीं किया तो वह जल संस्थान दफ्तर में तालेबंदी के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला, पूर्व पार्षद प्रकाश नेगी, पार्षद अमित भण्डारी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बांगा, कैलाश अग्रवाल, संजय किशोर, संजय जायसवाल, सिद्दीकी, संदीप, आशू रतूड़ी, सौरभ थापा, राधा सैनी, सोनू फरासी, पायल जायसवाल, असद, अंबिका, रिंकू सोनू पुजारी, असद खान, मोनू समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।