it is wise to buy these 8 stocks suggested by 3 experts today 3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 8 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़it is wise to buy these 8 stocks suggested by 3 experts today

3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 8 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

Stocks to Buy Today: कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज लिमिटेड, एचईजी लिमिटेड, पीबी फिनटेक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और इंडिया पेस्टिसाइड्स।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:23 AM
share Share
Follow Us on
3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 8 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज लिमिटेड, एचईजी लिमिटेड, पीबी फिनटेक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

1. कैपलिन पॉइंट लैब (Caplin Point)

एंट्री: ₹2,161.1

स्टॉप लॉस: ₹2,080

टार्गेट: ₹2,300

क्यों खरीदें: सपोर्ट जोन (₹1,990-2,050) से बाउंस बैक, अपट्रेंड की संभावना।

2. HEG लिमिटेड

एंट्री: ₹528.7

स्टॉप लॉस: ₹510

टार्गेट: ₹565

क्यों खरीदें: बुलिश मोमेंटम, वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट।

गणेश डोंगरे के शेयर

3. PB फिनटेक (PolicyBazaar)

एंट्री: ₹1,695

स्टॉप लॉस: ₹1,670

टार्गेट: ₹1,840

क्यों खरीदें: बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न, सपोर्ट ₹1,670 पर।

4. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

एंट्री: ₹239

स्टॉप लॉस: ₹230

टार्गेट: ₹250

क्यों खरीदें: डेली चार्ट पर बुलिश रिवर्सल।

5. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Pru Life)

एंट्री: ₹625

स्टॉप लॉस: ₹610

टार्गेट: ₹655

क्यों खरीदें: सपोर्ट जोन पर रिवर्सल, 50-दिन EMA से ऊपर ट्रेडिंग।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज वोडाफोन, एयरटेल और TTML के शेयर पर रखें नजर

शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक

6. टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Tourism Finance)

एंट्री: ₹206

स्टॉप लॉस: ₹201

टार्गेट: ₹217

क्यों खरीदें: RSI में सुधार, अपट्रेंड जारी।

7. पेटीएम (One 97 Communications)

एंट्री: ₹870

स्टॉप लॉस: ₹850

टार्गेट: ₹917

क्यों खरीदें: 50-EMA (₹820) पर सपोर्ट, बुलिश कैंडल।

8. इंडिया पेस्टिसाइड्स (India Pesticides)

एंट्री: ₹171

स्टॉप लॉस: ₹168

टार्गेट: ₹180

क्यों खरीदें: हायर बॉटम पैटर्न, RSI में मजबूती।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।