इस्तीफों की झड़ी, कारोबार का बुरा हाल, फिर भी 5 दिन में 34% चढ़ गया यह शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 दिन में 34% से ज्यादा चढ़ गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस अवधि में 51.25 रुपये से बढ़कर 68.83 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 95% से अधिक टूट गए थे।

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तूफानी तेजी रही है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 34 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस अवधि में 51.25 रुपये से बढ़कर 68.83 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों में कंपनी में कई इस्तीफे हुए हैं। साथ ही, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1124.90 रुपये है।
कंपनी में हो रहे लगातार इस्तीफे
जेनसोल इंजीनियरिंग के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जाबिरमेहंदी मोहम्मदराजा आगा ने शुक्रवार 16 मई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दिया है। इससे पहले, 12 मई को जेनसोल इंजीनियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। जग्गी बंधुओं ने बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के तहत दिए गए निर्देशों की वजह से इस्तीफा दिया है। इससे पहले, पिछले महीनों में कंपनी के इंडीपेंडेंट डायरेक्टर रहे अरुण मेनन, हर्ष सिंह और कुलजीत सिंह पोपली ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
95% से ज्यादा टूट गए थे कंपनी के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1124.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए 13 मई 2025 को 51.25 रुपये पर जा पहुंचे थे। 13 मई को ही गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा। इसके बााद से कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 91 पर्सेंट टूट गए हैं। वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 91 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
इरेडा ने फाइल किया दूसरा बैंकरप्शी केस
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) ने शुक्रवार को दूसरी बैंकरप्शी एप्लीकेशन फाइल की है। इरेडा ने यह एप्लीकेशन जेनसोल इंजीनियरिंग की इलेक्ट्रिक व्हीकल लीजिंग इकाई के खिलाफ फाइल की है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। इससे पहले, इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ बैंकरप्शी केस दाखिल किया था।