Defence stock Paras Defence jumped 142 Percent in 27 trading days crossed 1900 rupee 27 दिन में ही 142% चढ़ गया यह डिफेंस शेयर, 800 रुपये से 1900 रुपये के पार पहुंचा दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock Paras Defence jumped 142 Percent in 27 trading days crossed 1900 rupee

27 दिन में ही 142% चढ़ गया यह डिफेंस शेयर, 800 रुपये से 1900 रुपये के पार पहुंचा दाम

डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर 27 दिन में 142% उछल गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 802 रुपये पर थे। डिफेंस कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को 1943.60 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni मिंटMon, 19 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
27 दिन में ही 142% चढ़ गया यह डिफेंस शेयर, 800 रुपये से 1900 रुपये के पार पहुंचा दाम

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी है। पारस डिफेंस के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 8 पर्सेंट के उछाल के साथ 1943.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। मई में अब तक पारस डिफेंस के शेयरों में 32 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 721 रुपये है। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा भी करने जा रही है।

27 ट्रेडिंग सेशंस में 142% उछल गए डिफेंस शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर सिर्फ 27 ट्रेडिंग सेशंस में 142 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 802 रुपये पर थे। डिफेंस कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को 1943.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों में इस साल अप्रैल और मार्च में क्रमश: 42.5 पर्सेंट और 10 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला था। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने पिछले दिनों इजरायल की कंपनी हेवेन्सड्रोन्स लिमिटेड के साथ समझौता किया था। यह MoU इंडियन और ग्लोबल डिफेंस सेक्टर में कारोबारी मौके तलाशने और अपनी पहुंच का दायरा बढ़ाने के लिए है।

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स, 155 रुपये के पार जा पहुंचे कंपनी के शेयर

2 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट रही है। डिफेंस कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने अभी शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:भूटान का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाएगी अनिल अंबानी की रिलायंस पावर

IPO में 175 रुपये था पारस डिफेंस के शेयर का दाम
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 175 रुपये था। स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 सितंबर 2021 को खुला था और यह 23 सितंबर तक ओपन रहा। पारस डिफेंस का आईपीओ टोटल 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को BSE में 475 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

(लाइव हिन्दुस्तान के इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।