एनर्जी कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स, 155 रुपये के पार जा पहुंचे कंपनी के शेयर
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर सोमवार को 6% से ज्यादा चढ़कर 157.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने बताया है कि उसने 285 MWp के सोलर प्रोजेक्ट्स को ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस उपलब्ध कराने के लिए एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं।

पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। एनर्जी कंपनी के शेयर सोमवार को 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 157.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बिजनेस अपडेट के बाद आई है। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने बताया है कि उसने 285 MWp के सोलर प्रोजेक्ट्स को ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस उपलब्ध कराने के लिए एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का मार्केट कैप सोमवार को 5700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
1 गीगावॉट का हुआ कंपनी का सोलर पोर्टफोलियो
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने बताया है कि उसने देश की दो प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के साथ एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। यह प्रोजेक्ट्स अलग-अलग साइट्स पर स्थित हैं। इस एग्रीमेंट के साथ ही आइनॉक्स ग्रीन का सोलर ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस पोर्टफोलियो बढ़कर 1 गीगावॉट पहुंच गया है। इस साल अप्रैल में आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने 675 MWp सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस सर्विसेज के लिए एक एग्रीमेंट किया था। कंपनी को यह प्रोजेक्ट एक प्रमुख भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से मिला था।
दो साल में 225% से ज्यादा उछल गए हैं आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर पिछले दो साल में 225 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। एनर्जी कंपनी के शेयर 19 मई 2023 को 47.50 रुपये पर थे। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर 19 मई 2025 को 157.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 224.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 95.65 रुपये है। स्मॉलकैप कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 55.93 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 44.07 पर्सेंट है।