कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने वाले विजय शाह के खिलाफ SC ने बनाई SIT, लेकिन एक राहत
सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार भी लगाई और उनकी माफी स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मंत्री द्वारा मांगी गई माफी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश के बाहर से एक महिला अधिकारी सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। हालांकि एक राहत भी दी है। कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तार पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने कहा, हम तीन आईपीएस अधिकारियों वाली एक एसआईटी गठित कर रहे हैं और उनमें से एक आईजी या डीजीपी रैंक का होना चाहिए। वे सभी राज्य से बाहर के होने चाहिए। यह एक लिटमस टेस्ट है और हम चाहते हैं कि राज्य एसआईटी रिपोर्ट हमें सौंपे। हम इस पर कड़ी नजर रखना चाहेंगे। इस बीच, कोर्ट ने शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें जांच में शामिल होने का आदेश दिया।
हम माफी स्वीकार नहीं करेंगे- सुप्रीम कोर्ट
सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार भी लगाई और उनकी माफी स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मंत्री द्वारा मांगी गई माफ़ी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
कोर्ट ने कहा, आप एक पब्लिक फिगर हैं। एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। हमें आपका वीडियो यहां दिखाना चाहिए। यह सशस्त्र बलों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत जिम्मेदार होने की जरूरत है।
विजय शाह की माफी पर लगाई फटकार
बार एंड बेंच के के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा आपने किस तरह की माफ़ी मांगी है? हमें दिखाइए। माफी का एक मतलब होता है। कभी-कभी नम्र और बनावटी माफी भी होती है, कभी कभी घड़ियालू आंसू भी होते हैं। आपका कौनसा मामला है?
वहीं वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि माफी मांगी गई थी और इसे अदालत के सामने भी मांगी जा सकती है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें माफी की ज़रूरत नहीं है, यह अवमानना नहीं है। हम इसे कानून के अनुसार संभाल सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि आप अदालत में आ रहे हैं, आप माफी मांग रहे हैं। आप एक सार्वजनिक व्यक्ति और एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और आपको अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए।
क्या था विजय शाह का बयान
कुछ दिनों पहले एक भाषण में विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के पराक्रम और पीएम मोदी की तारीफ करते-करते कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता डाला था। उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को हमने उन्ही की बहन भेजकर ऐसी तैसी करवा दी। उन्होंने कहा, उन्हें हमारे हिन्दुओं को कपड़े उतार-उतार कर मारा, और प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी तैसी करने घर भेजा।