Tragic Accident Man Dies After Bike Crashes into Electric Pole बिजली के पोल से भिड़ी बाइक, व्यक्ति की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Man Dies After Bike Crashes into Electric Pole

बिजली के पोल से भिड़ी बाइक, व्यक्ति की मौत

Kausambi News - सोमवार की भोर को कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर में बाइक के बिजली के पोल से टकराने से रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई। वह सैनी मंडी में प्याज खरीदने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 19 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के पोल से भिड़ी बाइक, व्यक्ति की मौत

कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर में सोमवार की भोर में बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के वक्त व्यक्ति सैनी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामे की औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी निवासी 54 वर्षीय रमाशंकर पांडेय पुत्र राजलाल सोमवार की भोर में करीब चार बजे बाइक से सैनी स्थित सब्जी मंडी में प्याज खरीदने जा रहे थे। वह दारानगर में सोसायटी के सामने पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।

हादसे में रमाशंकर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रमाशंकर की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।