Dispute Over Path Leads to Assault Woman Files Complaint Against Brother-in-Law and Sons जेठ ने परिजनों संग मिलकर महिला को दी धमकी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDispute Over Path Leads to Assault Woman Files Complaint Against Brother-in-Law and Sons

जेठ ने परिजनों संग मिलकर महिला को दी धमकी

Kausambi News - संदीपन घाट थाने के उजिहिनी खालसा गांव में निर्मला देवी ने अपने जेठ और उनके दो पुत्रों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। रविवार शाम को रास्ते को लेकर विवाद के दौरान जेठ ने गाली-गलौच करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 19 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
जेठ ने परिजनों संग मिलकर महिला को दी धमकी

संदीपन घाट थाने के उजिहिनी खालसा गांव की निर्मला देवी पत्नी फूलचंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसका जेठ के साथ रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की शाम वह घर पर बैठी थी। इसी दौरान जेठ अपने दो पुत्रों के साथ उसके घर पहुंचा और उसी मामले को लेकर वाद विवाद करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने महिला के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने पर आमादा हो गये। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़ित महिला ने थाने जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।