सफाई कर्मियों की हड़ताल से नाले का पानी बहने लगा सड़क पर, लोगों को हो रही परेशानी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल का असर अब दिखने लगा है।

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। सड़क एवं गली-मोहल्ले में जगह-जगह गंदगी बिखरे पड़े हैं तो नाले की उड़ाही नहीं होने से नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है जिससे शहरवासियों को तो परेशानी हो ही रही है, बाजार आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मालूम हो कि पिछले छह दिनों से नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन पर हैं। छह दिनों से अमरपुर शहर के अलावा डुमरामा, बनियाचक, बीदनचक आदि मोहल्ले में सफाई नहीं होने से पूरे नगर पंचायत में गंदगी फैली हुई है।
शहर में कहीं भी झाड़ू नहीं लगने से सभी जगहों पर गंदगी देखी जा सकती है। इधर नालों की उड़ाही नहीं होने से अब नाले का पानी सड़क पर बहने लगा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। आश्चर्य यह कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा संवेदक को बुलाने की बात कही जाती है लेकिन अब तक संवेदक एवं सफ़ाई कर्मियों के बीच बातचीत नहीं हो सकी है। सोमवार को इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी ने अमरपुर में मजदूरों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यदि मजदूरों की मांगें नहीं मानी जाती है तो इंटक उनके समर्थन में आंदोलन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।