Tragic DJ Accident Claims Life of Elderly Man in Bihar Village डीजे वाहन ने बिजली पोल में मारी टक्कर, पोल गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic DJ Accident Claims Life of Elderly Man in Bihar Village

डीजे वाहन ने बिजली पोल में मारी टक्कर, पोल गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत

धोरैया के बैजनाथपुर की घटनाधोरैया के बैजनाथपुर की घटना मृतक बैजनाथपुर का था रहने वाला धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया पं

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 20 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
डीजे वाहन ने बिजली पोल में मारी टक्कर, पोल गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में रविवार की देर रात एक डीजे वाहन के द्वारा बिजली पोल में टक्कर मार दी गई जिससे पोल गिर गया तथा पोल से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई । मृतक जहिर मंसूरी (65) इसी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार गांव में वकील शर्मा की लड़की की शादी थी, जहां दोनों ही लड़की एवं लड़का पक्ष द्वारा डीजे बुलाया गया था। इस दौरान गांव की सकरी गली में लड़की पक्ष का डीजे शर्मा डीजे घूमाने के दौरान बिजली पोल से जोरदार टक्कर हो गई।

इस दौरान अपने घर के आगे खड़े होकर डीजे देख रहे जहिर मंसूरी के ऊपर ही बिजली पोल गिरा तथा पोल से दबकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद जहीर मंसूरी के घर कोहराम मच गया। वहीं वकील शर्मा के घर शादी की खुशियां भी काफूर हो गई। घटना के बाद गांव की स्थिति काफी भयावह हो गई। बाराती एवं घर वाले सभी भाग खड़े हुए। जबकि डीजे छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया गया कि आनन फानन में लड़के वाले लड़की को शादी के लिए अन्यत्र लेते गए। जहिर मंसूरी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था । सूचना मिलते ही स्थानीय जिप सदस्य रफीक आलम गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं डीजे को भी जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।