Lingering Tigress Resurfaces After 17 Days at Pilibhit Tiger Reserve 17 दिन बाद जंगल में दिख गई लंगड़ी बाघिन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLingering Tigress Resurfaces After 17 Days at Pilibhit Tiger Reserve

17 दिन बाद जंगल में दिख गई लंगड़ी बाघिन

Pilibhit News - तीन मई को वायरल हुए वीडियो के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की लंगड़ी बाघिन 17 दिन बाद दिखाई दी। बाघिन के पैर में सूजन कम हो गई है और वह जंगल में घूमती नजर आ रही है। वन कर्मियों ने कैमरा ट्रैपिंग से उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
17 दिन बाद जंगल में दिख गई लंगड़ी बाघिन

तीन मई को वायरल हुए वीडियो के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की लंगड़ी बाघिन आखिरकार 17 दिन बाद दिखाई दी। कैमरा ट्रैपिंग में दिखाई दी बाघिन पर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि बाघिन के पैर में सूजन कम हुई है और वह आती जाती दिख रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तीन मई को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बाघिन लंगड़ा कर चल रही थी। इस पर आनन फानन में निगरानी टीमें बना कर शासन को रिपोर्ट गई थी। तब मंजूरी मिली कि बाघिन को ट्रैकुलाइज किया जाएगा। पर शिकार न कर पाने के कारण कमजोर हुई बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने से इतर पिंजरा लगा कर पकड़ने का प्रयास किया गया।

पर इसमें कामयाबी नहीं मिली। लगातार सोलह दिनों तक निगरानी में हांफ गए वन कर्मियों को बीती रात 18 मई को लंगड़ी बाघिन जंगल में यहां से वहां आती जाती दिखाई दे गई। कैमरा ट्रैपिंग में सामने आई बाघिन को लेकर सूचनाएं और रिपोर्ट अधिकारियों को दी गई है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि कैमरा ट्रैप में बाघिन की लोकेशन मिल गई है। उसके पैर में सूजन कम हुई है। आते जाते दिख रही बाघिन पर नजर बनाए रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।